माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद बाहुबली मुख्तार की बेगम पर 50 हजार का इनाम घोषित

विनय कुमार सिंह

20 Apr 2023 (अपडेटेड: 20 Apr 2023, 03:05 AM)

UP News: माफिया डॉन अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ की हत्या और अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता…

UPTAK
follow google news

UP News: माफिया डॉन अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ की हत्या और अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर इनाम भी रख दिया है. इसी बीच यूपी के एक और माफिया डॉन की पत्नी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर इनाम राशि बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के ऊपर अब 50 हजार का इनाम रखा गया है. इससे पहले अफशां अंसारी के ऊपर 25 हजार का इनाम था. मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पुलिस की पकड़ से बाहर है. अब ऐसे में पुलिस ने अफशां अंसारी पर इनाम राशि बढ़ा दी है.

यह भी पढ़े: अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के लिए तैयार हुआ ये खास प्लान, इस बार बचना मुश्किल?

फरार बदमाशों-अपराधियों की लिस्ट में बाहुबली  मुख्तार अंसारी की पत्नी का नाम

आपको बता दें कि गाजीपुर पुलिस की तरफ से इनामी बदमाशों और अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में उन अपराधियों का नाम शामिल है जो पुलिस की पकड़ से फरार है और जिनपर इनाम बढ़ाया गया है. इस लिस्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां  अंसारी का भी नाम है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी 50 हजार की इनामी बदमाश घोषित हुई है. गाजीपुर पुलिस ने फरार चल रही अफशां अंसारी पर इनाम बढ़ाया है. गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी इस लिस्ट में मुख्तार की पत्नी को 9वें नंबर पर रखा गया है.

ये भी पढ़े: अतीक के बाद मुख्तार का नंबर है? बाहुबली के भाई अफजाल अंसारी ने कही ये बड़ी बात

पुलिस ने ये कहा

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद के 12 इनमी अपराधियों की सूची जारी की गई है. इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर भी इनाम घोषित है.

मुख्तार, बेटा और बहू तीनों जेल में

आपको बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी जेल में है. इसी के साथ मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी भी जेल में है. यहां तक की मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी और मुख्तार के दोनों सालों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया हुआ है.

देखा जाए तो कभी माफिया डॉन बनकर कानून को छोटा समझने वाला मुख्तार अंसारी आज अपने परिवार समेत कानून के शिकंजे में बूरी तरह से फस चुका है.

    follow whatsapp
    Main news