ग्रेटर नोएडा: तेंदुए के बाद अब अजगर का डर, लेसर पार्क टेक्ज़ोन में दिखा अजगर

नोएडा एक्सटेंशन में तेंदुए के बाद अब अजगर दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लेसर पार्क टेक्ज़ोन 4 की साईट…

uptak

अरुण त्यागी

• 02:09 PM • 09 Jan 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

नोएडा एक्सटेंशन में तेंदुए के बाद अब अजगर दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लेसर पार्क टेक्ज़ोन 4 की साईट पर झाड़ियों में नज़र आया अजगर.

कुछ लोगों ने अजगर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल.

वहीं अजगर दिखने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई.

इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ देखा गया, लेकिन उसको वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पाई.

ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ अजनारा ली गार्डन के निर्माणाधीन बिल्डिंग में दिखाई दिया था.

हालांकि, वन विभाग ने तब छानबीन के बाद तेंदुए होने की बात को नकार दिया था.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp