संभल से ट्रांसफर के बाद अपने वायरल बयानों को लेकर पहलवान अफसर अनुज चौधरी ने कह दी नई बात

ASP Anuj Chaudhary Transfer: संभल जिले से पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का अब ट्रांसफर हो गया है. उन्हें अब फिरोजाबाद का ASP (ग्रामीण) ग्रामीण बयाना गया है. ट्रांसफर के बाद यूपी Tak से बातचीत में उन्होंने कहा कि संभल में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा और उन्होंने यहां अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को न्याय दिलाया.

Anuj Chaudhary

अभिनव माथुर

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 10:51 AM)

follow google news

ASP Anuj Chaudhary Transfer: संभल जिले में लगभग 21 महीने तैनात रहे चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का अब ट्रांसफर हो गया है. अनुज चौधरी को अब फिरोजाबाद का ASP (ग्रामीण) ग्रामीण बयाना गया है. संभल जिले में जब अनुज चौधरी को पोस्टिंग मिली थी तब वह CO (सर्किल ऑफिसर) के पद पर तैनात थे. संभल में ही तैनाती के दौरान उन्हें प्रमोशन मिला और वह ASP बने. संभल से तबादले के बाद अनुज चौधरी ने यूपी Tak से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि संभल के सीनियर अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए उन्हें पूरी तरह से छूट दी गई. संभल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने के लिए भी मिला. खबर में आगे जानिए अनुज चौधरी ने अपने पुराने वायरल बयानों को लेकर क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

ASP अनुज चौधरी ने कहा ट्रांसफर होना एक रूटीन प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि संभल में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा और उन्होंने यहां अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को न्याय दिलाया. अनुज चौधरी ने कहा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों के तरफ से उन्हें अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट दी गई थी. उन्होंने कहा कि आगे भी वह अपराधियों पर जेरो टॉलरेंस की नीति की साथ अपनी पुलिसिंग जारी रखेंगे. अपने पुराने बयानों को लेकर उन्होंने कहा, 'जहां तक पिछले बयानों का सवाल है तो मेरी इंटेंशन कुछ भी गलत नहीं थी. बल्कि अपनी बातों को समझाने के लिए मैंने कोई भी बात कही थी.'

संभल में अनुज चौधरी के कौन-कौनसे बयान रहे थे चर्चा में?

संभल हिंसा के दौरान अनुज चौधरी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा था कि वह पुलिस फोर्स में मरने के लिए नहीं आए हैं. अगर अपराधी अपराध करेंगे तो उन्हें जबाव मिलेगा. संभल हिंसा के बाद तीर्थों और कूपों की खुदाई के दौरान जिले में पहुंची किष्किंधा रथ यात्रा के दौरान अनुज चौधरी हाथ में 'गदा' लेकर चलते हुए नजर आए थे. इसके बाद अनुज चौधरी ने होली से पहले पीस कमेटी की बैठक के दौरान एक ऐसा बयान दिया था जो जमकर वायरल हुआ था. तब अनुज चौधरी ने कहा था, 'होली साल में 1 बार और जुमा साल में 52 बार आता है.' इस बयान से वह विपक्षी पार्टियों तक के निशाने पर आ गए थे. मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में सीओ अनुज चौधरी के इस बयान का समर्थन करते हुए तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया था.   

अनुज चौधरी के बारे में और अधिक जानने के लिए इस लिंक को टैप/क्लिक करें.

    follow whatsapp