पति की हत्या के बाद मुस्कान का एक और वीडियो वायरल, प्रेमी को केक खिला Kiss करती आई नजर

Muskan Sahil viral kiss video: सौरभ मर्डर केस के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान साहिल को केक खिलाती हुई नजर आ रही है.

New viral video of muskan and sahil

उस्मान चौधरी

21 Mar 2025 (अपडेटेड: 21 Mar 2025, 08:36 PM)

follow google news

Muskan Sahil viral kiss video: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ केक काटते और उसे किस करते हुए नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के कसोल का है, जहां दोनों ने सौरभ की हत्या के बाद कई दिन बिताए थे.

यह भी पढ़ें...

हत्या के बाद हिमाचल में ऐश कर रही थी मुस्कान और साहिल

पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या करने के बाद 10 मार्च को हिमाचल के कसोल में स्थित होटल पूर्णिमा के कमरा नंबर 203 में चेक-इन किया. वहां वे 6 दिन तक रुके और 16 मार्च को चेकआउट किया. जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन था, जिसे मुस्कान ने बड़े धूमधाम से मनाया. वायरल वीडियो में मुस्कान साहिल को केक खिलाते और उसे किस करते दिख रही है. दोनों के चेहरे पर किसी तरह का डर या पछतावा नजर नहीं आ रहा.

यहां नीचे देखिए वायरल वीडियो

कैब ड्राइवर ने खोले मुस्कान और साहिल के राज

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने के लिए टैक्सी बुक कर चुके थे. उन्हें कैब ड्राइवर अजब सिंह ने अपनी गाड़ी में कई जगह घुमाया. ड्राइवर के मुताबिक, दोनों के हावभाव से ऐसा नहीं लगा कि वे कोई हत्या करके आए हैं. पूरे सफर में वे एक-दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे थे.मुस्कान के पास इस दौरान सिर्फ दो बार उसकी मां का फोन आया. साहिल रोज दो बोतल शराब पीता था, जबकि मुस्कान ने भी रास्ते में तीन बीयर कैन खरीदी थी. होली के दिन दोनों ने धूमधाम से पार्टी की और कसोल में जश्न मनाया. मुस्कान व्हाट्सएप कॉल के जरिए ही ड्राइवर से बात करती थी.

कैसे की थी सौरभ की हत्या?

मेरठ पुलिस के अनुसार, 4 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद साहिल ने चाकू से सौरभ का गला रेत दिया, और दोनों ने मिलकर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. अगले दिन (5 मार्च) उन्होंने ब्लू प्लास्टिक ड्रम खरीदा. सीमेंट और रेत मंगवाई. शव के टुकड़ों को ड्रम में रखा और उसे सील कर दिया. इसके बाद 10 मार्च को दोनों हिमाचल के लिए रवाना हो गए. सोल और मनाली में मस्ती करने के बाद दोनों 17 मार्च को वापस मेरठ लौटे. इसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

    follow whatsapp