कम फिल्मी नहीं है अभिषेक सिंह की कहानी, प्यार में धोखा खाने के बाद बने थे IAS, अब उठाया ये कदम

IAS Abhishek Singh: मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. आपको…

यूपी तक

• 08:12 AM • 04 Oct 2023

follow google news

IAS Abhishek Singh: मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि वह फरवरी महीने से निलबिंत चल रहे थे. अभिषेक सिंह यूपी काडर की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं. अभिषेक सिंह सिर्फ सरकारी नौकरी के कारण ही सुर्खियों में नहीं रहते हैं, वह मॉडलिंग और एक्टिंग भी करते हैं. अभिषेक सिंह के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर भी हैं. मालूम हो कि अभिषेक सिंह की पर्सनल लाइफ काफी दिलस्चप है. आइए आज आपको उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से सुनाते हैं.

यह भी पढ़ें...

प्यार में मिला धोखा फिर…

अभिषेक सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि कॉलेज के दिनों में वह किसी लड़की से बेइंतहा प्यार करते थे. मगर प्यार में अभिषेक को धोखा मिला और उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड करने की भी सोची थी. इसके बाद उन्होंने अपने आप को किसी तरह से संभाला और UPSC की तैयारी शुरू कर दी और 2011 में वह IAS अफसर बन गए.

दुर्गा शक्ति नागपाल से की अभिषेक ने शादी

आपको बता दें कि अभिषेक सिंह और आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal IAS) की मुलाकात 2009 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 2012 में शादी की थी. दुर्गा शक्ति नागपाल भी काफी चर्चित आईएएस अधिकारी हैं. अभिषेक सिंह और दुर्गा शक्ति नागपाल की दो बेटियां हैं.

    follow whatsapp