भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाले अभिषेक सिंह की पत्नी हैं बांदा की DM, जानिए
उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में आए थे.
ADVERTISEMENT

IAS Abhishek Singh: उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में आए थे. अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं. वह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे. उन्हें योगी सरकार ने बिना बताए लंबे समय से गायब रहने के मामले में निलंबित किया था. मालूम हो कि अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी एक आईएएस अफसर हैं और फिलहाल वह बांदा जिले की डीएम हैं. आज खबर में आप दुर्गा शक्ति नागपाल की कहानी जानिए.









