उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक मुस्लिम महिला का अपने पति और ससुर को चप्पलों से पीटते हुए वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम आसिया है और वो कोर्ट के बाहर पति पर चप्पलें बरसा रही है. यूपी Tak ने इस महिला को ढूंढ कर इससे बात की है. फिर जाकर इस चप्पल कांड की पूरी कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
महिला ने कहा है कि पति उसके साथ मारपीट करता था. उसको बच्चों के साथ घर से निकाल दिया था. तब उसने अदालत का सहारा लिया और गुजारे भत्ते का मुकदमा कर दिया. महिला का कहना है कि वह जब तारीख के बाद अदालत के बाहर निकली तो पहले पति ने उसपर हमला किया और फिर तीन तलाक दे दिया. विरोध करने पर गाली-गलौज की. इससे भड़की बीवी ने चप्पल निकालकर शौहर की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर डाली.
आसिया की कहानी जान लीजिए
बमनपुर खजुरिया क्षेत्र की रहने वाली महिला का निकाह खजुरिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव में हुआ है. दोनों के बीच अनबन के बाद अलग होने की स्थिति आ गई है. महिला ने खर्चा वहन करने के लिए शौहर के खिलाफ पारिवारिक न्यायालय में वाद दायर किया है. इसी प्रकरण में तारीख पर महिला अपनी मौसी के साथ अदालत आई थी. वहीं उसका शौहर अपने पिता के साथ न्यायालय पहुंचा था. तारीख होने के बाद दोनों पक्ष अदालत के बाहर आ गए. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे गालीगलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया.
इसका विरोध करने पर पति और ससुर ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद गुस्साई बीवी ने चप्पल निकाल ली. पति का कुर्ता पकड़कर चप्पलों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इसमें पति का कुर्ता भी फट गया. मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जुट गई और वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
पीड़ित आसिया ने बताया कि, 'मेरी शादी 2018 में हुई थी. मेरे पति का नाम आशद अली खान है मेरे पति ने मुझसे मारपीट की और घर से मुझे मेरे बच्चों के साथ निकाल दिया. मैंने खर्च के लिए मुकदमा डाला तो बच्चे मुझसे छीन लिए. मैं जुम्मे के दिन 12 तारीख को कोर्ट गई तारीख़ पर तो मेरे पति और ससुर साथ में थे. वे मेरे पीछे लग गए. मैं कोर्ट की तारीख से बाहर निकल रही थी तो इन्होंने मुझे गाली वगैरह दी और मेरे साथ बदतमीजी की. मेरे पति ने मेरे ससुर के कहने पर मुझे तलाक दे दिया.'
यहां नीचे देखिए आसिया ने क्या बताया और कैसे अपने शौहर को पीटा
आसिया ने आगे बताया, 'इन्होंने मुझे मारा मेरे ऊपर हाथ उठाया. फिर मैंने भी इनके ऊपर हाथ उठा दिया तो वहां किसी ने मेरी वीडियो बना ली और वह वायरल कर दी. अब मुझे इंसाफ चाहिए. कोई भी आदमी किसी की बेटी को तलाक नहीं दे.'
ADVERTISEMENT
