9 साल पहले शामली के असलम ने बागपत की आसमीन संग किया था निकाह, फिर सालों तक हारून से भी बने महिला के संबंध, अब कांड हुआ

UP News: निकाह के 9 साल बाद आसमीन ने अपने पति के साथ जो किया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया. जानिए ये मामला.

Shamli wife kills husband with lover

शरद मलिक

11 Aug 2025 (अपडेटेड: 11 Aug 2025, 03:34 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने 9 साल पहले लव मैरिज की. मगर निकाह के 3 साल बाद ही उसके दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध बन गए. 6 सालों तक महिला पति के साथ भी रही और दूसरे युवक के साथ भी उसके अवैध संबंध रहे. मगर पति लगातार इसका विरोध करता रहा. 

यह भी पढ़ें...

अब महिला ने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मार डाला. आरोपी पत्नी का कहना है कि उसका पति निकाह के बाद से ही उसके नाम पर कर्ज लेता था. वह उसकी कर्ज लेने की आदत से परेशान हो चुकी थी. इसलिए उसने अपने साथी और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.

शामली में निकाह के 9 साल बाद पति को मार डाला

मिली जानकारी के मुताबिक, कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला निवासी असलम ने 9 साल पहले बागपत जिले की रहने वाली आसमीन से प्रेम विवाह किया था. निकाह के बाद दोनों कांधला में ही रह रहे थे. बीते रविवार की सुबह असलम का खून से सना शव कांधला रोड किनारे एक आम के बाग में मिला. हत्या का मामला होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान सामने आया कि आसमीन का पिछले 6 सालों से गांव के ही एक युवक हारून के साथ अवैध संबंध था. इस रिश्ते को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.  

पति को रास्ते से हटा दिया

एसपी गौतम के अनुसार, आसमीन ने इस अनबन से छुटकारा पाने के लिए हारून और अपने भाई इंतजार के साथ मिलकर असलम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के तहत हारून और इंतजार ने असलम को किसी बहाने से बुलाया और उसकी हत्या कर दी. फिर शव को आम के बाग में डाल दिया.

आसमीन ने क्या बताया?

पूछताछ में आरोपी पत्नी आसमीन ने कबूल किया है कि वह असलम की कर्ज लेने की आदत से बेहद परेशान हो चुकी थी. असलम अक्सर उसके नाम पर कर्ज लेता रहता था. घर की आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी. इसी वजह से उसने पति की हत्या का फैसला लिया. बता दें कि शामली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी आसमीन, हारून और इंतजार को गिरफ्तार कर लिया है. 

    follow whatsapp