Meerut Saurabh Murder Case Chargesheet: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के खिलाफ लगभग 1000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. इस चार्जशीट में बताया गया कि तंत्र-मंत्र का सौरभ की हत्या से कोई लेना देना नहीं है. मुस्कान और साहिल ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर सौरभ का कत्ल का कत्ल किया था. इस चार्जशीट में हत्या की साजिश, सबूत और 36 गवाहों के बयान हैं. इनमें मृतक के परिवार के सदस्य, आरोपी के माता-पिता और अन्य प्रमुख गवाह शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
किसी हुई थी सौरभ की हत्या
पुलिस जांच के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी. मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और जब वह बेहोश हो गया, तो साहिल ने उसकी छाती में तीन बार चाकू से वार किया. इसके बाद, दोनों ने मिलकर सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया.
हत्या के बाद की गतिविधियां
हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने की कोशिश की. मुस्कान ने सौरभ की अनुपस्थिति में सोशल मीडिया पर शिमला-मनाली की यात्रा की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे छुट्टियों पर हैं.
ये भी पढ़ें: पति को मारने वाली मुस्कान को जेल से निकाल कराया गया अल्ट्रासाउंड, डॉक्टरों को अब क्या पता चला?
आपको बता दें कि आरोपी साहिल और मुस्कान के खिलाफ पुलिस की ये चार्जशीट 1000 पन्नों की है. इसमें करीब तीन दर्जन गवाह भी शामिल किए गए हैं. पुलिस को चार्टशीट तैयार करने में लगभग 54 दिन का समय लगा. अधिकारियों ने दावा किया कि सौरभ हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई और कोर्ट में एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.
ADVERTISEMENT
