उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है. यहां असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में 50 वर्षीय महिला निर्मला देवी अपने समधी रामबाबू (बेटी के ससुर) के साथ फरार हो गई है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, निर्मला देवी घर से 3 लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागी है. बताया जा रहा है कि निर्मला देवी और समधी रामबाबू के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT
विवाहित बच्चे और दादी होने के बावजूद उठाया यह कदम
मामले की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि निर्मला देवी के तीनों बच्चे विवाहित हैं और वह खुद भी दादी बन चुकी हैं. परिवारवालों का कहना है कि जब भी उन्हें इस रिश्ते पर आपत्ति होती थी, तो 50 वर्षीय निर्मला देवी उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थीं.
पुलिस जांच में जुटी, समधी और महिला की तलाश जारी
पीड़िता की बहू, सोनम देवी, ने बताया कि उनकी सास उनके ससुर के खेत बेचने से मिली रकम लेकर फरार हुई है. सोनम और उनके पति ने अब पुलिस अधीक्षक (एसपी) से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. असोथर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार निर्मला देवी और रामबाबू की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: भारत गौरव ट्रेन से साउथ इंडिया की करें यात्रा, यूपी के इन स्टेशनों से हो सकते हैं सवार, पूरा पैकेज जानिए
ADVERTISEMENT
