Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने 23 जून को शुभाष नामक शख्स की हत्या का खुलासा करने का दावा दिया है. मालूम हो कि सुभाष की हत्या तब गई थी जब वह खेत से लौट रहा था. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी, पत्नी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी अजगर उर्फ शिवम के कब्जे से हत्या के वक्त इस्तेमाल किया गया तमंचा (315 बोर) मय कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
23 जून को आयुष नामक युवक ने मेरठ पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता सुभाष को खेत से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया. मगर उपचार के दौरान घायल सुभाष की मौत हो गई थी. फिर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया.
पुलिस जांच में ये पता चला
जांच में सामने आया कि मृतक सुभाष की बड़ी बेटी ने कुछ महीनों पहले अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था. दूसरी बेटी के भी इसी राह पर चल पड़ने से और अपनी पत्नी कविता (42) के गुलजार नामक शख्स से नजदीकियों के चलते सुभाष का पत्नी और बेटी से निरंतर विवाद होता रहता था. कविता और उसकी बेटी मृतक सुभाष की प्रताड़ना से तंग आकर उसे रास्ते का रोड़ा मानने लगे थे. इसलिए मृतक की पत्नी और बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के सहयोग से मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
सुभाष की हत्या इस तरीके से की गई
इस पर पत्नी कविता, बेटी सोनम और दोनों के प्रेमी गुलजार, विपिन व उसके साथी अजगर उर्फ शिवम ने मृतक की हत्या की साजिश रची. 23 जून की शाम सुभाष के खेत जाने की सूचना कविता और सोनम ने अपने प्रेमियों को दी. विपिन ने साथी अजगर को तमंचा और कारतूस उपलब्ध कराए और खुद अपनी मोटरसाइकिल से अजगर के साथ घटनास्थल तक पहुंचा. खेत से लौटते समय नहर पटरी पर करीब 300 मीटर आगे जाकर अजगर ने सुभाष को पीछे से गोली मार दी. विपिन ने घटना की सूचना सोनम और कविता को दी. घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया जहां, उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मां को कैंसर, बेटी इलाज कराने मेरठ आई तो दरिंदे महताब ने बना लिया उसका बाथरूम वाला अश्लील वीडियो
ADVERTISEMENT
