छात्रा के परिजनों की माने तो ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद भी स्कूल से छात्रा को फोन करके सुबह लगभग 8:45 पर बुलाया जाता है. घर से स्कूल कि दूरी अधिकतम 10 से 15 मिनट की है..सुबह 9:39 16 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज शाम को सामने आया जिसमें छात्रा स्कूल की तीन मंजिला छत से नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है. परिजनों की माने तो सुबह 10:00 बजे के आसपास उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी झूले से गिर गई है चोट आई है. शाम को 5:00 बजे उसकी अस्पताल में मौत हुई. अब परिजन सवाल उठा रहे है कि प्रबंध तंत्र ने उनसे झूले से गिरने की झूठी बात क्यों कही और उनको गुमराह क्यों किया..
EP169-The Big Crime Story : सनबीम स्कूल में हो गया बड़ा कांड.. क्या कुछ छिपा रही हैं प्रिंसिपल..लगा बड़ा आरोप!
EP169-The Big Crime Story : सनबीम स्कूल में हो गया बड़ा कांड.. क्या कुछ छिपा रही हैं प्रिंसिपल..लगा बड़ा आरोप!
