Tauqeer Raza Vs Akhilesh Yadav : तौकिर रज़ा ने कहा,’अखिलेश ही अतीक की मौत के ज़िम्मेदार हैं’
Tauqeer Raza Vs Akhilesh Yadav : तौकिर रज़ा ने कहा,’अखिलेश ही अतीक की मौत के ज़िम्मेदार हैं’
ADVERTISEMENT
ये मौलाना तौकीर रज़ा. इनकी अपनी एक पार्टी है इतहादे मिल्लत काउंसिल ( आई एम सी). मौलान जी अपनी पार्टी के अध्य़क्ष भी हैं. ये सब तो बेसिक इनफॉर्मेशन हैं. बम इनफॉर्मेंशन ये है कि इन्होंने बरेली में एक मंच अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बदले की बात कह दी है. यहीं मौलाना सहाब ये भी कह रहे हैं कि इसके लिए अखिलेश यादव भी जिम्मेदार हैं. दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम अपने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे. पहले उन्होंने मुसलमानों को शायरी मारकर चेताया और फिर आज़म खान और आतीक के बदले की बात बोल दी