लेटेस्ट न्यूज़

Guddu Muslim News: गुड्डू मुस्लिम फरार, लेकिन खुल गई उसकी सील हुई दुकान, बड़ा खेल है?

यूपी तक

Guddu Muslim News: गुड्डू मुस्लिम फरार, लेकिन खुल गई उसकी सील हुई दुकान, बड़ा खेल है?

ADVERTISEMENT

social share
google news

गुड्डू मुस्लिम अतीक का खास गुर्गा है. गुड्डू मुस्लिम 5 लाख का मोस्टवांडेट, गुड्डू मुस्लिम बमबाज हत्यारा जिसकी तलाश यूपी पुलिस कर रही है, जो फरवरी में हुए हाइप्रोफाइल उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार है. जिसे अब तक तमाम दावों के बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है. वो गुड्डू मुस्लिम फिर से चर्चा में है.

चर्चा इस बात की गुड्डु मुस्लिम की जिस चिकन शॉप की. गुड्डू मुस्लिम की जिस चिकन शॉप को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील कर उसके ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया था, वो एक बार फिर से कैसे खुल गई. चार दिन पहले फिर से चालू हुई इस चिकन शॉप को लेकर प्रशासन और पीडीए पर कई सवाल उठने लगे कि आखिर कैसे ये शॉप खुल गई.

क्या प्रशासन को कानों कान खबर तक ना लगी या जानबूझ कर प्रशासन ने कान और आंख दोनों ही मूंद ली. ऐसे में यूपी तक की टीम पहुंच गई गुड्डू मुस्लिम की इस शॉप पर, जहां दुकान खोलने वाले एक शख्स ने तो अलग ही दावा कर दिया. उसके मुताबिक, ये शॉप उसकी है और वो ही इस शॉप को चलाता था. लेकिन उमेशपाल हत्याकांड के बाद अपवाहों और गलतफहमियों के चक्कर में उसकी दुकान बंद कर दी गई.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp