देवरिया: देखते ही देखते कई गांव की खड़ी फसल जलकर खाक, बिना पानी के पहुंचा फायर ब्रिगेड!

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

देवरिया के थाना मदनपुर इलाके में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से डेढ़ सौ एकड़ गेहूं की खेत मे खड़ी फसल जलकर राख हो…

social share
google news

देवरिया के थाना मदनपुर इलाके में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से डेढ़ सौ एकड़ गेहूं की खेत मे खड़ी फसल जलकर राख हो गई और किसान अपने जलते हुए खेत बेबस होकर देखते रह गए.

कामोपुर गांव में लगी आग से अगल-बगल पांच गांव के लगभग डेढ़ सौ एकड़ गेहूं के खेत जलकर राख हो गए. खेत मे लोग जले हुए गेहूं के दानों को बटोरते नजर आए.

पीड़ित किसानों से हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि अक्सर यहां शार्ट सर्किट आग लगती है. यहां बिजली का तार जर्जर है लेकिन बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है.

यहां के लोगो ने बताया कि कल जब दिन में यहां आग लगी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया गया लेकिन उसमें पानी ही नही था. यहां आकर वह गाड़ी खराब हो गई. यहां तक कि पम्पिंग सेट से उसमें पानी भरना पड़ा, लेकिन प्रयास असफल रहा. भलुवनी से फायर की दूसरी गाड़ी मंगाई गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इस मामले में एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय ने कहा कि अभी 60 एकड़ का आकलन किया गया और भी राजस्व की टीमें गांव में लगी हैं, पूरा रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है कि कितना क्षति हुआ है, उसके हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT