एक मासूम सी बच्ची..जिसने न जाने कितने सपने देखे होंगे.. जो बड़ी होकर आपकी या हमारी तरह ही पढ़ लिखकर अपने मां-बाप का नाम रौशन करना चाहती थी लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ कुछ ऐसा होगा जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा..अयोध्या के सनबीम स्कूल में हुई मासूम लड़की की मौत के बाद अब मानों पूरा अयोध्या ही उसे इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आया है..मासूम बच्ची की मौत से भड़के अयोध्यावासी सड़कों पर उतर आए हैं..अलग-अलग स्कूल की टीचर्स हो, छात्राएं हो, घरेलू महिलाएं हो, या फिर आम अयोध्या वासी, हाथों में इंसाफ देने और दोषियों को फांसी देने के स्लोगन लिखे कटआउट लिए इन लोगों का जुलूस अयोध्या के जिन जिन रास्तों से गुजरा वहां मानों सैलाब सा आ गया..भारी भीड़ के बीच दोषियों को फांसी दो के नारे से पूरा का पूरा अयोध्या गूंज उठा..विरोध इतना ज्यादा था कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से दूरी बना रखी थी..
Sunbeam School Update : सनबीम स्कूल में हुए कांड से पूरा अयोध्या उतरा सड़कों पर..लोगों में गुस्सा!
Sunbeam School Update : सनबीम स्कूल में हुए कांड से पूरा अयोध्या उतरा सड़कों पर..लोगों में गुस्सा!
