लेटेस्ट न्यूज़

UP चुनाव: News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में BJP को बंपर सीटें, जानें पूरा आकलन

यूपी तक

यूपी चुनाव 2022 में आखिरकार सभी 7 फेजों की वोटिंग अब समाप्त हो चुकी है. यूपी में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी,…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी चुनाव 2022 में आखिरकार सभी 7 फेजों की वोटिंग अब समाप्त हो चुकी है. यूपी में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे राजनीतिक दलों का भविष्य अब ईवीएम में कैद हो चुका है. अब 10 मार्च को यह देखना रोचक होगा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन की वापसी होती है या अखिलेश फिर से सीएम बनने की राह पर हैं. यह भी देखना रोचक होगा कि बीएसपी और कांग्रेस की तरफ से क्या चौंकाऊ नतीजे बड़ा उलटफेर करेंगे या नहीं. इस बीच चुनाव आयोग का शाम साढ़े 6 बजे का इंबार्गो खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं.

इस बीच हम आपको News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के आंकड़े यहां आपके साथ साझा कर रहे हैं.

News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में किसे कितने फीसदी वोट

  • बीजेपी गठबंधन 43 फीसदी

यह भी पढ़ें...

  • एसपी गठबंधन 35 फीसदी

  • बीएसपी 13 फीसदी

  • कांग्रेस 4 फीसदी

  • अन्य 5 फीसदी

  • एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें

    • बीजेपी गठबंधन 294 सीटें

    • एसपी गठबंधन 105 सीटें

    • बीएसपी 02 सीटें

    • कांग्रेस 1 सीट

    • अन्य 1 सीट

    2017 में ऐसे थे यूपी के चुनावी आंकड़े

    यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी गठबंधन को अभूतपूर्व सफलता मिली थी. तब बीजेपी के साथ अपना दल के अनुप्रिया पटेल गुट संग SBSP के ओम प्रकाश राजभर भी थे. इस बार राजभर साथ नहीं हैं. तब बीजेपी गठबंधन को 403 विधानसभा सीटों में 324 सीटों पर जीत मिली थी. अकेले बीजेपी को 311 सीटें मिली थीं. अपना दल (सोनेलाल) को 9 सीटें और SBSP को 4 सीटें मिली थीं.

    वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें सपा को 47 सीटें और कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. बीएसपी को 2017 के चुनाव में 19 सीटें मिली थीं. वहीं आरएलडी को एक सीट मिली थी.

      follow whatsapp