लेटेस्ट न्यूज़

CBSE के इस राइटिंग कॉन्टेस्ट में जीतने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम, स्विट्जरलैंड घूमने का मौका

यूपी तक

CBSE ने स्कूल छात्रों के लिए UPU इंटरनेशनल लेटर राइटिंग कॉन्टेस्ट 2026 की घोषणा की है, जिसमें 50 हजार रुपये तक का नकद इनाम और स्विट्जरलैंड जाने का सुनहरा मौका मिलेगा. प्रतियोगिता की थीम डिजिटल दुनिया में मानवीय रिश्तों के महत्व पर आधारित है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

अगर आप स्कूल के छात्र हैं और लिखने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक ऐसे राइटिंग कॉन्टेस्ट की घोषणा की है, जिसमें न केवल आपको 50 हजार रुपये तक का नकद इनाम मिल सकता है, बल्कि विदेश (स्विट्जरलैंड) घूमने का सपना भी सच हो सकता है. CBSE ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) 2026 इंटरनेशनल लेटर राइटिंग कंपटीशन' आयोजित करने का निर्देश दिया है. भारतीय डाक विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाला यह इस प्रतियोगिता का 55वां संस्करण है.

यह भी पढ़ें...