एग्जिट पोल: UP में जाट वोटरों के आंकड़े चौंका रहे! मुस्लिम-ब्राह्मण वोटरों का रुख भी जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल के आंकड़े लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं.

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है. बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.

अगर जातिवार वोटों की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल से कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. मसलन,

बीजेपी+ को 21 फीसदी जाटव, 51 फीसदी नॉन जाटव एससी, 10 फीसदी यादव, 58 फीसदी कुर्मी, 65 फीसदी अन्य ओबीसी, 70 फीसदी ब्राह्मण, 71 फीसदी राजपूत, 71 फीसदी अन्य जनरल और 47 फीसदी जाट वोट मिलने का अनुमान सामने आया है.

वहीं एसपी+ की बात करें तो उसे 14 फीसदी जाटव, 27 फीसदी नॉन जाटव एससी, 86 फीसदी यादव, 29 फीसदी कुर्मी, 22 फीसदी अन्य ओबीसी, 17 फीसदी ब्राह्मण, 15 फीसदी राजपूत, 16 फीसदी अन्य जनरल और 44 फीसदी जाट वोट मिलने का अनुमान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुस्लिम वोटों की बात करें तो इस ‘वोट बैंक’ का 8 फीसदी हिस्सा ही बीजेपी+ के खाते में जाता दिख रहा है, जबकि एसपी+ को इसका 83 फीसदी हिस्सा मिलने का अनुमान सामने आया है.

‘बीजेपी से नाराजगी’ की खबरें सामने आने के बाद, जाट वोटरों की बात करें तो भले ही उनका कुल वोट बीजेपी+ के खाते में ज्यादा दिख रहा हो, लेकिन इस जाति से पुरुष मतदाता एसपी+ की ओर ज्यादा प्रतिशत में दिख रहे हैं. एसपी+ को 50 फीसदी जाट पुरुषों का वोट मिलता दिख रहा है, वहीं महिला जाटों के मामले में उसके लिए यह आंकड़ा 38 फीसदी है. बीजेपी+ को 41 फीसदी जाट पुरुष, जबकि 52 फीसदी जाट महिला वोट मिलने का अनुमान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

(एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. जरूरी नहीं है कि इस संकेत की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.)

इस एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की भी बन सकती है सरकार, जानें कैसे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT