UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए सातवें फेज में कब और किन सीटों के लिए होगी वोटिंग
केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस बार का यूपी चुनाव सात फेज में कराया जा रहा है. सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को होगी. इस स्टोरी में आगे पढ़िए कि सातवें फेज में किन विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
यूपी चुनाव के सातवें फेज की जानकारी विस्तार से
सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को 9 जिलों की इन विधानसभा सीटों के लिए होगी:
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आजमगढ़: अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (एससी), मेहनगर (एससी)
मऊ: मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद, गोहना (एससी), मऊ
ADVERTISEMENT
जौनपुर: बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी), मड़ियॉहू, जफराबाद, केराकत (एससी)
गाजीपुर: जाखानिया (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया
ADVERTISEMENT
चंदौली: मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (एससी)
वाराणसी: पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनियां, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी
भदोही: भदोही, ज्ञानपुर, औराई (एससी)
मिर्जापुर: छानबे (एससी), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान
सोनभद्र: घोरावाल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी), दुद्धी (एसटी).
ADVERTISEMENT