यूपी चुनाव रिजल्ट: देखें मेरठ की सभी 7 विधानसभा सीटों के रुझान, जानिए कहां कौन कर रहा लीड?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों की प्रतीक्षा अब समाप्त हो चुकी है. प्रदेश की सियासी तस्वीर साफ होने के साथ मेरठ जिले में भी जीत-हार का फैसला अब सामने है. मेरठ में पहले चरण के अंतर्गत 10 फरवरी को मतदान हुए थे. आपको बता दें कि मेरठ में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. इनमें सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर और मेरठ साउथ विधानसभा सीटें शामिल हैं.

आइए आपको मेरठ की सभी 7 सीटों पर रुझान के बारे में विस्तार से बताते हैं.

  • सिवालखास: आरएलडी के गुलाम मोहम्मद आगे चल रहे, बीजेपी के मनिंदर पाल पीछे

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • सरधना: एसपी के अतुल प्रधान आगे चल रहे, बीजेपी के संगीत सिंह सोम पीछे

  • हस्तिनापुर: बीजेपी के दिनेश आगे चल रहे, एसपी के योगेश वर्मा पीछे

  • ADVERTISEMENT

  • किठौर: एसपी के शाहिद आगे चल रहे, बीजेपी के सत्यवीर त्यागी पीछे

  • मेरठ कैंट: बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे चल रहे, आरएलडी की मनीषा अहलावती पीछे

  • ADVERTISEMENT

  • मेरठ शहर: एसपी के रफीक अंसारी आगे चल रहे, बीजेपी के कमल दत्त शर्मा पीछे

  • मेरठ साउथ: एसपी के मोहम्मद आदिलि आगे चल रहे, बीजेपी के डॉ सोमेंद्र सिंह तोमरी पीछे

  • 2017 और 2012 के चुनावों में मेरठ की राजनीतिक तस्वीर कुछ ऐसी थी

    1. सिवालखास

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के जितेंद्र पाल सिंह ने 72 हजार 842 वोट पाकर एसपी के गुलाम मोहम्मद को 11 हजार 421 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के गुलाम मोहम्मद ने 58 हजार 852 वोट पाकर आरएलडी के यशवीर सिंह को 3 हजार 587 वोटों से हराया था.

    2. सरधना

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के संगीत सिंह सोम ने 97 हजार 921 वोट पाकर एसपी के अतुल प्रधान को 21 हजार 625 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के संगीत सिंह सोम ने 62 हजार 438 वोट पाकर आरएलडी के हाजी मोहम्मद याकूब को 12 हजार 274 वोटों से हराया था.

    3. हस्तिनापुर

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के दिनेश खटीक ने 99 हजार 436 वोट पाकर बीएसपी के योगेश वर्मा को 36 हजार 62 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के प्रभु दयाल वाल्मीकि ने 46 हजार 742 वोट पाकर पीस पार्टी के योगेश शर्मा को 6 हजार 641 वोटों से हराया था.

    4. किठौर

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सत्यवीर त्यागी ने 90 हजार 622 वोट पाकर एसपी के शाहिद मंजूर को 10 हजार 822 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के शाहिद मंजूर ने 70 हजार 15 वोट पाकर बीएसपी के लखीराम नागर को 11 हजार 106 वोटों से हराया था.

    5. मेरठ कैंट

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सत्य प्रकाश अग्रवाल ने 1 लाख 32 हजार 518 वोट पाकर बीएसपी के सतेंद्र सोलंकी को 76 हजार 619 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के सत्य प्रकाश अग्रवाल ने 70 हजार 820 वोट पाकर बीएसपी के सुनील कुमार को 3 हजार 613 वोटों से हराया था.

    6. मेरठ शहर

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी के रफीक अंसारी ने 1 लाख 3 हजार 217 वोट पाकर बीजेपी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को 28 हजार 769 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 68 हजार 154 वोट पाकर एसपी के रफीक अंसारी को 6 हजार 278 वोटों से हराया था.

    मेरठ साउथ

    2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के डॉ. सोमेंद्र तोमर ने 1 लाख 13 हजार 225 वोट पाकर बीएसपी के हाजी मोहम्मद याकूब को 35 हजार 395 वोटों से हराया था.

    2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के रविंद्र भड़ाना ने 71 हजार 584 वोट पाकर बीएसपी के हाजी राशिद अखलाक को 9 हजार 784 वोटों से हराया था.

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT