अखिलेश गैर जिम्मेदार नेता, मानवता के साथ कर सकते हैं मजाक: नड्डा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 23 फरवरी को गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर निशाना साधा.

नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तरफ विनाश की तरफ चलने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ विकास की ओर चलने वाले लोग हैं. उन्होंने एसपी चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, ”अखिलेश जी को सत्ता पाने के लिए, अगर उत्तर प्रदेश विनाश में जाए तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”वैक्सीनेशन को लेकर अखिलेश जी ने उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अखिलेश एक गैर जिम्मेदार नेता हैं, ये मानवता के साथ मजाक कर सकते हैं. इनको गद्दी और कुर्सी के सिवाय किसी से प्रेम नहीं है.”

  • ”2007 को गोलघर गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. 2007 को कचहरी ब्लास्ट हुआ था. लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी इसमें एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुआ था. इसकी जिम्मेदारी हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठनों ने ली थी.”

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • ”इसमें 2 लोग पकड़े गए थे, एक का नाम था तारिक काजमी और दूसरे का नाम था खालिद मुजाहिद. अखिलेश जी ने बतौर मुख्यमंत्री सामाजिक सद्भाव के नाम पर आतंकियों के केस वापस ले लिए. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केस वापस नहीं होने दिया, केस लड़ा गया.”

  • बीजेपी चीफ ने कहा, ”आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव हो रहा है. बहुत उत्साह बीजेपी के प्रति जनता का दिख रहा है. लोगों ने मन बना लिया है कि विकास, सुरक्षा और समृद्धि को उत्तर प्रदेश की जनता अपना लक्ष्य मानकर कमल निशान पर तीव्र गति से अग्रसर हो गई है.”

  • ADVERTISEMENT

    जेपी नड्डा ने कहा, ”मैं मतदाताओं से कहूंगा- ‘न जात पर न पात पर, वोट बीजेपी के काम पर.”

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,

    ADVERTISEMENT

    ”बीजेपी ने अपनी वैचारिक पृष्ठभूमि पर जो कहा था, उसे पूरा किया है. गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित का सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, और युवाओं को ताकत देने का काम बीजेपी ने किया है.”

    जेपी नड्डा

    उन्होंने कहा,

    • ”उत्तर प्रदेश में नई बहार के साथ विकास हुआ है. मुझे खुशी है कि गोरखपुर में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है, ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज बन कर शुरू हो गया है.”

    • ”2014 में उत्तर प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज 59 मेडिकल कॉलेज हैं. ये बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है. वैक्सीनेशन में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन रहा है.”

    स्वच्छ भारत की बात पर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस-सपा के नेता हंसते थे: नड्डा

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT