BJP के मजबूत प्रत्याशियों को हराने के लिए SP-कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता: नीलकंठ तिवारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी इन दिनों अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी इन दिनों अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
प्रचार के दौरान यूपी तक से खास बातचीत में नीलकंठ तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी के मजबूत प्रत्याशियों को हराने के लिए ‘एसपी और कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता’ हुआ है.
क्षेत्र में खुद से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, “कोई नाराजगी नहीं है. बीजेपी के मजबूत प्रत्याशियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गुप्त समझौते के तहत साजिश कर रहे हैं. लोगों के पास मुद्दा नहीं है. इसलिए लोग ऐसा कह रहे हैं. आप काशी का विकास देखिए.”
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, “यहां मोदी जी (वाराणसी सांसद और पीएम) ने इतना विकास कराया है कि लोग पूरी तरह से हमारे साथ हैं.”
समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिंपल यादव के सीएम योगी के कपड़ों के रंग वाले बयान पर नीलकंठ ने कहा, “उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
2017 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी ने 7 बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी का टिकट काट दिया था. बीजेपी ने नीलकंठ तिवारी को प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने कांग्रेस के राजेश मिश्रा को 17 हजार 226 वोटों से हराया था. वहीं इस सीट से बीएसपी के राकेश त्रिपाठी तीसरे स्थान पर थे.
एक बार फिर बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में नीलकंठ तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें वाराणसी शहर दक्षिण सीट से प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि वाराणसी में आगामी 7 मार्च को सातवें चरण में मतदान है.
UP इलेक्शन: PM बोले- ‘इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच’











