UP चुनाव: जानिए दूसरे फेज में किस पार्टी से सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार, कौन सबसे अमीर

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज के उम्मीदवारों की ओर से घोषित डीटेल्स का एक विश्लेषण सामने आया है. यह विश्लेषण उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने किया है.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है. इस फेज की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 25 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 19 फीसदी उम्मीदवारों पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. वहीं 45 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

जानिए विश्लेषण की बड़ी बातें

दूसरे फेज में दागी उम्मीदवारों की बात करें तो समाजवादी पार्टी (एसपी) ने ऐसे सर्वाधिक उम्मीदवार उतारे हैं. एसपी के 52 उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं. इसके अलावा कांग्रेस के 54 में 23 पर, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 36 में 20 पर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 53 में 18 पर, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के 3 में 1 पर और आम आदमी पार्टी के 49 में 7 प्रत्याशियों पर अपराधिक केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गंभीर अपराधों की बात करें तो इस सूची में भी एसपी के ही उम्मीदवार सर्वाधिक हैं. हत्या, लूट, डकैती, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में जिन उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं, उनमें एसपी के 52 में 25 उम्मीदवार, कांग्रेस के 54 में 16, बीएसपी के 55 में 15, बीजेपी के 53 में 11, आरएलडी के तीन में एक और आम आदमी पार्टी के 49 में 7 प्रत्याशी शामिल हैं.

आपराधिक मामले वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ दूसरे चरण में करोड़पति प्रत्याशियों की भी भरमार है. बीजेपी के तो 53 में 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं. एसपी के 52 में 48, बीएसपी के 55 में 46, कांग्रेस के 54 में 31, आरएलडी के 3 में 2, आम आदमी पार्टी के 49 में 16 और एआईएमआईएम के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें तो टॉप 3 में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान सबसे ऊपर हैं. नवाब काजिम अली खान के पास 296 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल हैं, जिनके पास 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

ADVERTISEMENT

जिन उम्मीदवारों पर सर्वाधिक देनदारिया हैं, उनमें बदायूं की सहजवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार कुणाल सिंह के ऊपर 88 करोड़ से अधिक की देनदारी है. देवेंद्र नागपाल पर 21 करोड़ की देनदारी है. बिजनौर की नेहटूर सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओंकार के ऊपर 12 करोड़ से अधिक की देनदारी है.

96 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. 90 उम्मीदवारों के पास दो करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति है. 147 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ रुपये की संपत्ति है. 155 उम्मीदवारों के पास 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच की संपत्ति है. वहीं 10 लाख रुपये से कम संपत्ति वाले 96 उम्मीदवार हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों के साथ कम संपत्ति वाले या गरीब उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल घोषित संपत्ति 6700 रुपये है. बिजनौर की नेहटूर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल कुमार के पास 13500 रुपये की संपत्ति है और सहारनपुर की सदर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास 15000 की कुल संपत्ति है.

ADVERTISEMENT

UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए कब और किन सीटों के लिए होगा दूसरे फेज का मतदान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT