लेटेस्ट न्यूज़

UPSC एस्परेंट लड़की को कैसे पता चला वॉशरूम में है खुफिया कैमरा, लैंडलॉर्ड का लड़का कर रहा वॉच?

यूपी तक

दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है यूपी निवासी लड़की के साथ जो हुआ, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. जिस किराए के घर में रहकर लड़की UPSC की तैयारी रही थी उसके मकान मालिक के बेटे ने बैडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगा दिए थे.

ADVERTISEMENT

बल्ब होल्डर में करण ने कुछ इस प्रकार फिट किया था कैमरा
बल्ब होल्डर में करण ने कुछ इस प्रकार फिट किया था कैमरा
social share

Crime News: दिल्ली के शकरपुर इलाके में UPSC की तैयारी कर रही है उत्तर प्रदेश निवासी लड़की के साथ जो हुआ, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. बता दें कि जिस किराए के घर में रहकर लड़की UPSC की तैयारी रही थी उसके मकान मालिक के बेटे ने बैडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगा दिए थे. जब इस बात की बात जानकारी लड़की को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फौरन उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मकान मालिक के करण नामक बेटे को अरेस्ट किया गया. अब सबसे बड़ा सवाल यह है लड़की को आखिर कैसे पता चला कि उसकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है? इसे आप विस्तार से खबर में जानिए.

यह भी पढ़ें...