उमेश पाल मर्डर केस: प्रयागराज में आज सफदर अली के मकान पर चलेगा बुल्डोजर, जानें डिटेल्स

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में आज यानी 2 मार्च को SSA गन हाउस के मालिक सफदर अली के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक‍िया इलाके में स्थित मकान पर बुल्डोजर चलेगा. मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि सफदर अली को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने हाल ही में 28 फरवरी को नोटिस दिया था. दरअसल, अतीक गैंग के करीबी और उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपियों की मदद करने वालों पर योगी सरकार का बुल्डोजर चल रहा है. बता दें कि बुधवार को खाल‍िद जफर के घर को खंडहर किया गया था और आज सफदर अली के मकान पर बुल्डोजर कार्रवाई की जाएगी. जहां पर कार्रवाई होनी है, उस रास्‍ते को पुल‍िस ने बंद कर द‍िया है. वहीं, मौके पर आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है.

बता दें कि सफदर के परिवार के साथ-साथ अब स्थानीय बीजेपी पार्षद व अन्य लोगों का भी दावा है कि सफदर अली का अतीक अहमद से कोई खास कनेक्शन नहीं है. लोगों का कहना है कि अतीक अहमद यहां का विधायक-सांसद रहा है, जैसे दूसरे लोग अतीक को जानते हैं, वैसे यह परिवार भी जानता है.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस हमले में घायल दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई है. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT