‘मैं आत्मदाह कर लूंगी…’, मतगणना में धांधली का आरोप लगा काजल निषाद ने कर दी ये बड़ी मांग
गोरखपुर में शनिवार को मेयर सीट पर वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के बीच भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और सपा उम्मीदवार काजल निषाद ने…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर में शनिवार को मेयर सीट पर वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के बीच भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और सपा उम्मीदवार काजल निषाद ने जमकर बवाल काटा है. साथ ही उन्होंने मतगणना में धांधली का भी आरोप लगाया है.
मतगणना स्थल पर काजल निषाद का पुलिस-प्रशासन से तीखी नोंकझोक हो गई. आरोप है कि काजल निषाद के पति को पुलिस ने मतगणना स्थल के बाहर धकेल दिया है. ऐसे में काजल निषाद पुलिस-प्रशासन पर फायर हो गईं.
उन्होंने कहा कि मैं यहीं (मतगणना स्थल) आत्मदाह कर लूंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
काजल निषाद ने कहा,
“मैंने मेहनत की है, दिन-रात एक किया है. मेरी ही हसबैंड को बाहर खींचकर ले जाएंगे पुलिस-प्रशासन और मुझे एक्सप्लेन भी नहीं कर रहे हैं, मुझे बता भी नहीं रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि जब वोट ही 3 लाख के करीब पड़ा था तो 4 से 5 लाख तक वोटिंग की गिनती कैसे पहुंची?
ADVERTISEMENT
काजल निषाद ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, “अगर दोबारा चुनाव नहीं होता है तो पूरा निषाद समाज धरने पर बैठेगा. उन्होंने कहा कि अगर मुझे सही से जवाब नहीं मिलता है तो मैं खुद को खत्म कर दूंगी.”
काजल ने कहा कि उन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव वाला चुनाव चाहिए था. सुबह से मैं होथ जोड़कर करके कह रही हूं कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव वाला चुनाव करिएगा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने पूछा कि मैं कैसे मान लूं कि सुबह से जो बढ़त हो रही थी उसमें इनकी धांधली नहीं थी?
अखिलेश ने जांच की मांग की
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज्यादा वोट गिने जाने की धांधली की खबर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जांचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.
गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
ADVERTISEMENT