निकाय चुनाव को लेकर शिवपाल बोले- हमारी पूरी तैयारी है, इस इलेक्शन में BJP को मिलेगा जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

शिवपाल यादव बोले- 'जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है'
शिवपाल यादव बोले- 'जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है'
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी है, इस चुनाव में भाजपा को जवाब मिल जाएगा.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में सरकार द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण प्रदान करने के लिए गठित पांच सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई. यह रिपोर्ट अब सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी, जहां मामला विचाराधीन है. 

इटावा में शिवपाल ने राज्य के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर निशाना साधा है. उन्होंने बृजेश पाठक को लेकर कहा कि वह सिर्फ विज्ञापन में ही रहते हैं. आपने देखा होगा कि एक अस्पताल में उन्होंने निरीक्षण किया था. उस दौरान एक मरीज को उन्होंने आधी बांह की सदरी पहनाई थी, क्या उससे सर्दी बची होगी, सभी मरीज देखते रह गए. वह सिर्फ विज्ञापनों में ही रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू परिवार पर छापेमारी को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केवल विपक्ष के नेताओ पर ही छापे पड़ रहे हैं. भाजपा में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.

उन्होंने बताया कि ‘उनको (बीजेपी) केवल विपक्ष के लोग ही दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष के लोग बेईमान-घोटालेबाज-भ्रष्टाचारी दिख रहे हैं. मुझे तो भाजपा का कोई भी नेता ईमानदार नहीं लगता है.’

बता दें कि ईडी ने भारतीय रेल के नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के कई शहरों और कई अन्य जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन बेटियों और एक बहू और राजद के नेताओं के परिसर में भी की गई.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT