UP Board Result 2023: नोएडा में इन स्टूडेंट्स ने 10वीं-12वीं में किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Board Noida Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. हाई स्कूल और इंटर के परीक्षा परिणामों का छात्रों को काफी दिनों से इंतजार था. हाई स्कूल की परीक्षा में जहां इस बार 89.78% छात्र सफल हुए हैं तो वहीं 12वीं की परीक्षा में भी 75.52% छात्र सफल हुए हैं. 12वीं में महोबा के छात्र शुभ छपरा ने राज्य में टॉप किया है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा के टॉप-10 छात्रों के बारे में, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप किया है.

इकरा ने 10वीं में किया जिला टॉप

बता दें कि इकरा ने 10वीं की परीक्षा में जिला टॉप किया है. इकरा ने 600 में से 577 अंक हासिल किए हैं. बी.आर पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इकरा ने 10वीं में 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. हाई स्कूल में जिले में दूसरा स्थान आशी और रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से हासिल किया है. दोनों ने 600 में से 572 अंक प्राप्त किए हैं.

दोनों को 10वीं में 95.33 प्रतिशत नंबर मिले हैं. आशी ने अपनी पढ़ाई एस.डी.एस इंटर कॉलेज से की है तो वहीं रिया कुमारी ने अपनी पढ़ाई बी.आर पब्लिक इंटर कॉलेज से की है. अयान ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 10वीं की परीक्षा में अयान को 600 में से 569 अंक प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- हरदोई: मां-बाप की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, यूपी बोर्ड के 10वीं की रिजल्ट में किया कमाल

ये हैं 10वीं के टॉप-10 स्टूडेंट्स

इसके साथ ही अंशु जायसवाल ने हाई स्कूल परीक्षा में जिले में चौथा स्थान हासिल किया है. अंशु ने परीक्षा में 600 में से 568 अंक प्राप्त किए हैं. जिले में पांचवा स्थान संयुक्त रूप से रिशु शर्मा और शीतल ने हासिल किया है. दोनों को 600 में से 566 अंक मिले हैं. 10वीं में 565 नंबरों के साथ निकेश ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है.

शुभम कुमार ने 564 नंबर प्राप्त कर जिले में सांतवा स्थान हासिल किया है तो वहीं निधि तोमर 561नंबरों के साथ जिले में आठवें स्थान पर रही हैं. हाई स्कूल परीक्षा में जिले में 9वां स्थान कल्पना और 10वां स्थान नितेश सिंह ने हासिल किया है.

ADVERTISEMENT

12वीं में प्रिया ने किया जिला टॉप

12वीं की परीक्षा यानी इंटर के परिणामों की बात की जाए तो प्रिया ने 500 में से 462 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली प्रिया ने इंटर में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. जिले में दूसरा स्थान प्रिया शर्मा ने प्राप्त किया है. प्रिया शर्मा ने 500 में से 461 नंबर हासिल किए हैं. प्रिया शर्मा ने अपनी पढ़ाई मिहिर भोज गर्ल्स इंटर कॉलेज से पूरी की है. 12वीं में जिले में तीसरा स्थान अमन कुमार ने हासिल किया है. अमन ने 500 में से 457 अंक प्राप्त किए हैं. एस.जी. पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले अमन ने इंटर में 91.40 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें- UP Board Result: बीजेपी के पूर्व विधायक ने 12वीं की परीक्षा की पास, मगर इस बात से हैं निराश

ये भी हैं 12वीं के टॉप-10 छात्र

12वीं की परीक्षा में जिले में चौथा स्थान सुमीत ने हासिल किया है. सुमीत ने 500 में से 456 नंबर प्राप्त किए हैं. गुंजन, खुशी और शाहरुख ने संयुक्त रूप से जिले में 5वां नंबर हासिल किया है. तीनों ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 455 अंक हासिल किए हैं.

ADVERTISEMENT

500 में से 454 अंकों के साथ शिवानी ने जिले में छठा स्थान हासिल किया है. हिमांशु सिंह ने 500 में से 452 अंक हासिल कर जिले में सांतवा स्थान प्राप्त किया है. तन्वी रानी और तनु शर्मा ने 12वीं में संयुक्त रूप से जिले में 8वां स्थान प्राप्त किया है. 9वें स्थान पर रिया शर्मा और वंदना संयुक्त रूप से रही तो वहीं जिले में 10वां स्थान काजल कुमारी ने हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- अमेठी: 94 फीसदी अंक लाने के बाद भी फेल हो गई छात्रा, मार्कशीट देख हो जाएंगे हैरान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT