यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल रिजवान अपनी टीम के साथ मिलकर बनवाता था अश्लील वीडियो, इसकी फीमेल फ्रेंड कौन?
Moradabad News: मुरादाबाद में पुलिसकर्मी ही निकला 'हनी ट्रैप' गैंग का सरगना. हेड कॉन्स्टेबल रिजवान अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.
ADVERTISEMENT

Moradabad Crime News: पुलिस का काम होता है जनता की रक्षा करना. सोचिए अगर यही पुलिस रक्षा करने के बजाए अश्लील वीडियो बनवाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दे तो फिर क्या होगा? बता दें कि ऐसा ही मामला यूपी के मुरादाबाद जिले से सामने आया है. मुरादाबाद की कटघर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का बड़ा खुलासा किया है. आरोप है कि रिजवान नामक हेड कॉन्सेटबल अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनवाता था फिर पीड़ितों से पैसे वसूलता था. रिजवान, उसके साथी फैजल और महिला को अरेस्ट कर जल भेज दिया गया है. मामले में चौथा आरोपी बाबर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
ये है मामला
पुलिस ने बताया है कि रिजवान ने संभल निवासी एक युवक की अपनी साथी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. ब्लैकमेलिंग के दौरान गैंग ने अलग-अलग खातों में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कराए. इतना ही नहीं आरोपी लगातार 5 लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे. साथ ही धमकी दे रहे थे कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो रेप के आरोप में जेल भिजवा देंगे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है.
मुरादाबाद के एसपी (सिटी) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 'संभल के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि उसको जाल में फंसा कर पैसे वसूल किए गए हैं. मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दो पुरुष, एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक का नाम फैजल है, दूसरा रिजवान जो यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. तीसरी महिला है, चौथा आरोपी फरार है. आरोपियों ने 500000 रुपये की और डिमांड की थी.'
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: ममेरे भाई की बीवी से थे संबंध... मुरादाबाद में BJP बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की मौत से जुड़ा हर राज खुल गया