वायरल हो रहा अक्षरा सिंह का हरतालिका तीज स्पेशल गाना 'भुखनी तीज बलम के खातिर', मिले इतने व्यूज
सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक हरतालिका तीज स्पेशल गाना 'भुखनी तीज बलम के खातिर' वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

हरतालिका तीज का त्योहार यूपी-बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. जैसे-जैसे हरतालिका तीज करीब आ रही है वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी इसका ट्रेंड देखने को मिल रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक हरतालिका तीज स्पेशल गाना 'भुखनी तीज बलम के खातिर' वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा में फिल्मों के साथ उनके गाने भी काफी सुपरहिट रहते हैं. ऐसे में अक्षरा सिंह का गाना 'भुखनी तीज बलम के खातिर' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह का ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था. इस गाने को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि इस गाने को अब तक 5.81 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 'भुखनी तीज बलम के खातिर खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. ये गाना अक्षरा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने को प्रसिद्ध गीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखा है, संगीत जयदीप वर्मा का है. जबकि सुगम सिंह ने कंपोज किया है और लवकेश विश्वकर्मा ने डायरेक्ट किया है.
इस गाने में अक्षरा सिंह ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस दौरान वह अपनी पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं. यह लोकगीत महिलाओं के बीच त्योहार की भावना को बढ़ा रहा है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
हरतालिका तीज क्या होती है?
हरतालिका तीज एक पवित्र हिंदू व्रत और उत्सव है जिसमें महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर निर्जला उपवास रखती हैं ताकि उनके जीवन में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे.
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही लक्की बसंल ने लिखा है.)