क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए
UP News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में नेहा सिंह राठौर हैं. जानिए इस वीडियो की सच्चाई और असल कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News: ‘यूपी में का बा’ गाकर सुर्खियों में रहने वाली और भाजपा सरकार की आलोचक लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को लेकर नया दावा किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि उनकी पुलिस से झड़प हुई है. इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस की गाड़ी में महिला पुलिसकर्मी एक युवती के साथ मारपीट कर रही है. महिला पुलिसकर्मियों और युवती के बीच विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियां युवती संग मारपीट करती हुई दिख रही है. इस दौरान पेट में मुक्के भी मारे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो को शेयर कर रह हैं और दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिखाई दे रही युवती नेहा सिंह राठौर हैं. कह रहे हैं कि नेहा सिंह राठौर के साथ पुलिस की झड़प हुई है.
यह भी पढ़ें...
नेहा सिंह राठौर ने पूरे मामले को लेकर ये कहा
बता दें कि अब खुद नेहा सिंह राठौर का इस पूरे मामले पर रिएक्शन सामने आया है. नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके साफ किया है कि उनकी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. ऐसे में उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे गलत यानी फर्जी हैं.
सोशल मीडिया X पर नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट किया, मेरी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. मैं अपने घर में सुरक्षित हूं. अफवाह न फैलाएं.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो डॉग लवर्स द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान का है. जिस युवती के साथ महिला पुलिसकर्मियों की झड़प हो रही है, वह भी डॉग लवर्स प्रदर्शन में शामिल हुई थी, ऐसा बताया जा रहा है. इसी दौरान उसका महिला पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था, जिसकी वीडियो अब सामने आई है.