निरहुआ के साथ 'बीड़ी' गाने में आम्रपाली ने काटा गदर, बार-बार वीडियो को देख रहे लोग
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी आम्रपाली के साथ खूब पसंद की जाती है. हाल में दोनों का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी आम्रपाली के साथ खूब पसंद की जाती है. हाल में दोनों का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का नाम है 'बीड़ी'. इस गाने ने आते ही गरदा उड़ा दिया है. इसे खुद निरहुआ और आम्रपाली ने गाया है जिसने सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.
बता दें कि ये गाने में पति-पत्नी के बीच नोक झोंक को दिखाया गया है. इसमें आम्रपली एक ऐसी पत्नी के कैरेक्टर में हैं जो हर रोड बीड़ी पीकर साड़ी जला लेती है. वहीं निरहुआ एक ऐसे पति के कैरेक्टर में हैं जो गुटखा खाकर हर रोज अपनी शर्ट गंदी कर लेते हैं.
इस गाने में बिहार के फोक म्यूजिक का इस्तेामल किया गया है जो इसे खास बना देता है. भोजपुरी गाने को पसंद करने वाले लोग इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों को निरहुआ और आम्रपाली का ये अंदाज पसंद आ रहा है. इस गाने को अबतक 621k व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें...