लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में 5 बाढ़ चौकियां बनाई गईं... यमुना में पानी बढ़ने से इन इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हुआ

यूपी तक

नोएडा में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा. गौतमबुद्ध नगर के जेवर और रबुपुरा में 5 बाढ़ चौकियां बनाई गईं. जानें क्या है स्थिति और किन गांवों में है खतरा.

ADVERTISEMENT

Noida flood, Yamuna river (Representative image).
Noida flood, Yamuna river (Representative image).
social share
google news

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने यमुना नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर दी है. यमुना में बढ़ते पानी का असर इसके आसपास के इलाकों में बाढ़ के रूप में देखने को मिल रहा है. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के अभी अलग-अलग इलाकों में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर तैयारियां शुरू करनी पड़ी हैं. यमुना के बढ़ते जलस्तर से पैदा हुए बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए गौतमबुद्ध नगर के जेवर और रबुपुरा इलाके में पांच बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. हालत ये है कि यमुना का पानी पास के फलैदा खादर, करौली बांगर, मेहंदीपुर, सिरौली बांगर, पलहका और बेगमाबाद जैसे गावों के खेतों में घुस आया है. 

जानिए कहां-कहां बनाई गईं बाढ़ चौकियां

प्रशासन के मुताबिक जेवर में पांच जगहों पर बाढ़ चौकियां बनाई गईं हैं. इनमें शामिल हैं- 

  1. नेवला में प्राइमरी स्कूल
  2. झुप्पा में प्राइमरी स्कूल
  3. भाईपुर ब्राह्मणान में शिव मंदिर
  4. फलैदा बांगर में अपर प्राइमरी स्कूल
  5. जेवर में जनता इंटर कॉलेज

हालांकि जेवर तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि इन इलाकों में अभी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि सभी कंट्रोल सेंटर्स को एक्टिव कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली में पुराना रेलवे ब्रिज से यमुना के जलस्तर पर नजर रखी जाती है और ये नोएडा के लिए भी अहम है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी देखें: IndiGo से लेकर टाटा तक... कौन-कौन बना नोएडा एयरपोर्ट का भागीदार? पूरी टाइमलाइन यहां देखें

सोमवार को ही खतरे को निशान को पार कर गईं थी यमुना

पुराने रेलवे ब्रिज पर सोमवार को ही यमुना खतरे के निशान (205.33 मीटर) को पार कर 205.55 मीटर के जलस्तर पर पहुंच गई थीं. मंगलवार सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 205.79 मीटर के स्तर पर पहुंच गया. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार अभी हथिनीकुंड बैराज से लगभग 38,361 क्यूसेक पानी और वजीराबाद से 68,230 क्यूसेक पानी प्रति घंटे छोड़ा जा रहा है. 

    follow whatsapp