नोएडा दिल्ली NCR के ऊपर दिखे इंटेंस Rain Bands, 14 अगस्त को बारिश के लिए IMD ने दिया ये अलर्ट
UP News: कल रात से ही नोएडा-एनसीआर और यूपी में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अब नोएडा के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Noida Weather News: कल यानी बुधवार की रात से ही नोएडा-एनसीआर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. रातभर नोएड-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में तेज बारिश हुई. सुबह फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. मौसम विभाग ने भी आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसी बीच नोएडा-एनसीआर के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 घंटे के अंदर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि इस दौरान तेज बिजली भी चमक सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है.
यूपी के इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश पड़ सकती है. जिन जिलों के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है, उनमें, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में भी पूरे दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में आज पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, महोबा, हमीरपुर और ललितपुर शामिल हैं.