लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा के डे केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ ज्यादती करने वाली मेड के साथ क्या हुआ? सकते में डाल देगी उसकी क्रूरता

यूपी तक

नोएडा के एक डे केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ मेड की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. मां की शिकायत पर पुलिस ने मेड को हिरासत में ले लिया है. बच्ची को थप्पड़ मारने, जमीन पर पटकने और काटने का आरोप है.

ADVERTISEMENT

Noida daycare news
Noida daycare news
social share
google news

वर्किंग पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चों को सुरक्षित हाथों में सौंपकर काम पर जाते हैं. उन्हें लगता है कि जबतक वो अपनी नौकरियों, बिजनेस में घर चलाने के लिए पैसे जुटा रहे हैं उस बीच उनके जिगर के टुकड़ों की डे केयर में अच्छी देखभाल हो रही होगी. लेकिन इसी बीच नोएडा के डे केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ ऐसी ज्यादती का वीडियो सामने आया कि उसे देखने वाले हर पैरेंट्स का कलेजा दहल गया. नोएडा में एक डे केयर में महज 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ हुई क्रूरता का वीडियो देखकर हर कोई सन्न है. इस मामले में पुलिस ने बच्ची के साथ हैवानियत करने वाली मेड को हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?

यह सनसनीखेज घटना 4 अगस्त को सेक्टर 137 स्थित एक डे केयर 'ब्लिपी' (BLIPEE) में हुई है. बच्ची की मां जब उसे डे केयर से वापस लाई तो वह लगातार रो रही थी. कपड़े बदलने पर मां ने बच्ची की जांघों पर गोल-गोल निशान देखे. डॉक्टर से चेकअप कराने पर पता चला कि ये निशान काटने के हैं. 

इसके बाद माता-पिता ने डे केयर के सीसीटीवी फुटेज देखे. फुटेज में साफ दिखा कि मेड बच्ची को थप्पड़ मार रही है, उसे जमीन पर पटक रही है, एक प्लास्टिक के बल्ले से उसे पीट रही है और यहां तक कि उसका सिर दीवार पर भी मार रही है. इसके साथ ही फुटेज में बच्ची की जांघों को काटते हुए भी देखा गया. बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने डे केयर प्रमुख चारु से शिकायत की तो मेड और चारु ने उनके साथ अभद्रता की और धमकी भी दी.

ये भी देखें: शर्मनाक! नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ जो हुआ, हर वर्किंग पेरेंट्स का दिल दहल जाएगा

पुलिस ने लिया ये ऐक्शन

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना सेक्टर-142 पुलिस ने कार्रवाई की. 7 अगस्त को आरोपी मेड और डे केयर की प्रमुख चारु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी मेड को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में BNS एक्ट 2023 की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान), और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी मेड ने 10 दिन पहले ही डे केयर में काम करना शुरू किया था. पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp