लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा पुलिस ने चूहा गैंग को एनकाउंटर में दबोच लिया, इसके सरगना ने ये नाम क्यों रखा और वह क्या करता था?

भूपेंद्र चौधरी

UP News: नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम को ये बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चूहा गैंग लीडर को पकड़ लिया है.

ADVERTISEMENT

Noida, Noida News, Noida crime news, Noida police, नोएडा, नोएडा न्यूज, नोएडा पुलिस, नोएडा क्राइम
Noida News
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने चूहा गैंग को दबोच लिया है. मुठभेड़ के बाद चूहा गैंग पुलिस की पकड़ में आया है. दरअसल ये गैंग घरों में चोरी किया करता था. चोरों ने अपना गैंग बना लिया था. पिछले कुछ समय से ये चूहा गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था.

नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम को ये बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में गैंग लीडर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य इदरीस को एनकाउंटर के दौरान गोली भी लगी है. दूसरी तरफ गैंग का सरगना मशिल उर्फ चूहा को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 40 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद किया है. 

चूहा गैंग क्या करता था?

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया, पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो टैक्सी नंबर वाली गाड़ी से अलग-अलग सेक्टरों में घूमते हुए घरों और दुकानों की रेंकी करते थे. इदरीस टैक्सी चलाता है. किसी को भनक न लगे इसलिए, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद सारा माल उसी टैक्सी में रखा जाता था. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी. 

यह भी पढ़ें...

जेल में ही बना लिया गैंग

पुलिस ने बताया, उन्होंने जेल में ही गैंग बनाने की योजना बनाई. मशिल की हाइट कम थी, इसलिए उसने अपने गैंग का नाम चूहा गैंग रख लिया और खुद गैंग लीडर बन गया. डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने आगे बताया कि सेक्टर-35 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की टैक्सी को रुकने का इशारा किया था. मगर गाड़ी भागने लगी. पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में बदमाश इदरीस को गोली लग गई.

बता दें कि इस दौरान पुलिस ने गैंग लीडर और दूसरे आरोपी मशिल उर्फ चूहा को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 40 लाख का माल बरामद किया गया है.

    follow whatsapp