नोएडा आने के बाद डीएम मेधा रूपम की अब प्राथमिक विद्यालयों पर नजर, चर्चाओं में ये एक्शन
UP News: आईएएस मेधा रूपम हाल ही में नोएडा आई हैं. उन्हें सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जिले का जिलाधिकारी बनाया है. जब से वह यहां आई हैं, तभी से वह अपने दौरों और एक्शन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं.
ADVERTISEMENT

Noida News: गौतम बुद्ध नगर जिले में जब से आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने जिलाधिकारी की कमान संभाली हैं, तभी से वह चर्चाओं में हैं. वह अपनी तैनाती के बाद से एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. हाल ही में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया था और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. इसी बीच अब उनकी नजर यहां के प्राथमिक विद्यालयों पर आ गई हैं.
बता दें कि नोएडा डीएम मेधा रूपम ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. डीएम मेधा रूपम के निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. इस दौरान आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
डीएम मेधा रूपम ने खुद दी जानकारी
बता दें कि इस निरीक्षण की जानकारी जिलाधिकारी मेधा रूपम ने खुद अपने सोशल मीडिया X पर दी. उन्होंने ट्वीट किया और बताया, जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता एवं पठन-पाठन हेतु सभी सुविधाएं सुदृढ़ रहे, इस उद्देश्य से आज प्राथमिक विद्यालय सुत्याना व मलकपुर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्कूल परिसर में मूलभूत सुविधाएं एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें...
शिक्षकों से भी की बात
अपने इस निरीक्षण में डीएम मेधा रूपम ने विद्यालयों में तैनात शिक्षकों से भी बात की. इसी के साथ वह कक्षाओं में भी गईं और छात्रों से भी मुलाकात की. अपने दौरे की कुछ तस्वीरें डीएम मेधा रूपम ने खुद अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट की हैं.

डीएम मेधा रूपम के पति भी हैं आईएएस अधिकारी
आपको बता दें कि मेधा रूपम राइफल शूटर हैं. वह नेशनल लेवल की राइफल शूटर रह चुकी हैं. मेधा रूपम के पति का नाम मनीष बंसल है. मनीष बंसल भी आईएएस अधिकारी हैं और वह जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं.
आपको बता दें कि मेधा रूपम साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. पहले उन्हें AGMUT कैडर मिला था. मगर उनके पति मनीष यूपी कैडर से थे. ऐसे में उनका ट्रांसफर यूपी कैडर में कर दिया गया. फिलहाल जब से उनकी तैनाती नोएडा में हुई है, वह लगातार चर्चाओं में बनी हुआ हैं.