लेटेस्ट न्यूज़

शर्मनाक! नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ जो हुआ, हर वर्किंग पेरेंट्स का दिल दहल जाएगा

भूपेंद्र चौधरी

UP News: नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 15 महीने की बच्ची के साथ डे केयर में मारपीट की गई है. इस मामले ने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

Noida daycare child abuse CCTV, 15 month baby beaten in daycare, maid caught hitting child Noida, CCTV shows maid biting and throwing child, Noida police arrest daycare maid, working parents daycare safety,
Noida daycare child abuse
social share
google news

UP News: वर्किंग पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चों को डे केयर में रखते हैं. मगर अब यूपी के नोएडा से जो खबर सामने आ रही है, वह बेहद हैरान कर देने वाली है. ये खबर वर्किंग पेरेंट्स को भी हिला कर रख देगी. नोएडा स्थित डे केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ जो हुआ है, उसे जान आप भी सकते में आ जाएंगे.

डे केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ मारपीट की गई है. उसे जमीन पर पटका गया है. यहां तक की उसे दांत से भी काटा गया है. बच्ची के माता-पिता ने अब पुलिस में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया है. इसी के साथ डे केयर को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

डे केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची संग क्या हुआ?  

ये सनसनीखेज मामला नोएडा सेक्टर-137 स्थित एक सोसाइटी से सामने आया है. यहां डे-केयर संचालित होता है. जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त 2025 को जब बच्ची की मां उसे डे-केयर से लेकर घर आई तो वह जोर-जोर से रो रही थी. 

यह भी पढ़ें...

कपड़े बदलते समय मां ने देखा कि बच्ची की दोनों जांघों पर गोलाई में काटने के निशान हैं. जब बच्ची को माता-पिता डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टर ने इन चोटों को ‘बाइट’ यानी दांत से काटने का निशान बताया. बच्ची के माता-पिता ने इसके बाद डे-केयर का सीसीटीवी फुटेज देखा. यहां उन्हें जो दिखा, उनके होश उड़ गए.

CCTV फुटेज में मेड बच्ची को थप्पड़ मारते, जमीन पर पटकते, प्लास्टिक बेल्ट से मारते हुए दिखाई दे रही थी. माता-पिता का आरोप है कि घटना के बाद उनकी बच्ची डे केयर में हो रही थी. मगर डे केयर प्रमुख ने बच्ची को संभालने की कोशिश नहीं की. आरोप है कि शिकायत करने पर मेड और डे-केयर प्रमुख ने माता-पिता के साथ अभद्रता की और धमकी भी दी.

पुलिस ने लिया एक्शन

मामला सामने आने के बाद थाना सेक्टर-142 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है और आरोपी मेड को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले को गंभीर मान रही है और पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रही है.

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, 15 माह की बच्ची के साथ आया (मेड) द्वारा डे-केयर में मारपीट की गयी है. बच्ची के पैर में दांत से काटने के हल्के निशान है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मेड के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

    follow whatsapp