UP Weather Update: यूपी में अगले 48 घंटों तक मॉनसूनी बारिश का अटैक... 14 अगस्त को इन 35+ जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक मॉनसूनी बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग यानी IMD ने 35 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश और तेज़ मौसम का अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. अगले 24 से 48 घंटे मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश तथा वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पूर्वी यूपी में भी हल्की बारिश हो सकती है.
ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना)
- लखीमपुर खीरी
- सहारनपुर
- मुजफ्फरनगर
- बिजनौर
- मुरादाबाद
- रामपुर
- बरेली
- पीलीभीत
ये भी देखें: यूपी में 14 अगस्त को इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी खास चेतावनी
यूपी के जिन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट उनका मैप नीचे देखिए

इन जिलों में लगभग सभी जगह होगी बारिश

- सहारनपुर
- शामली
- मुजफ्फरनगर
- मेरठ
- बागपत
- गाजियाबाद
- गौतम बुद्ध नगर
- हापुड़
- बुलंदशहर
- अमरोहा
- बिजनौर
- मुरादाबाद
- रामपुर
- संभल
- अलीगढ़
- मथुरा
- हाथरस
- एटा
- कासगंज
- आगरा
- फिरोजाबाद
- मैनपुरी
- एटा
- इटावा
- फतेहगढ़
- फर्रुखाबाद
- बीजनौर
- बरेली
- शाहजहांपुर
- पीलीभीत
- लखीमपुर खीरी
- जालौन
- औरैया
- कानपुर देहात
- कानपुर नगर
- महोबा
- हमीरपुर
- ललितपुर
मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग ने लगभग समूचे उत्तर प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्रों जैसे कानपुर, प्रयागराज, बनारस, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या समेत कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी है. ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिलों में रहने वाले लोगों को घर में रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जाती है. बाढ़ संभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे यूपी में दिखेगा मॉनसून का अटैक
लखनऊ में 14 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी. हालांकि 15 अगस्त से बारिश की तीव्रता में कमी आने के भी संकेत हैं.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आगरा में राज्य में सबसे अधिक 14.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद औराई (12.4 मिमी), वाराणसी (10.2 मिमी), और बस्ती (10 मिमी) हैं.