बबलू, सुरेंद्र, संदीप… हिंदू नाम रख कर STF से बचा हुआ बमबाज गुड्डू मुस्लिम! हुआ खुलासा

अरविंद ओझा

अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद से यूपी का माहौल गर्म है. इस बीच उमेश पाल मर्डर केस में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद से यूपी का माहौल गर्म है. इस बीच उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज का आरोपी गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है. इस बीच गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम हिंदू नाम की मदद से फरारी काट रहा है और यूपीएसटीएफ को चकमा देने में कामयाब रहा है.

जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम की अबतक की फरारी के दौरान उसके कथित तीन हिंदू नाम सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि गुड्डू ने अबतक की फरारी बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार के नाम से काटी है. गुड्डू मुस्लिम यूपीएसटीएफ के खास निशाने पर है, क्योंकि इसकी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड और बमबाजी की स्किल इसे दुर्दांत अपराधी की श्रेणी में रखती है.

क्या शाइस्ता को बचा रही हैं मुस्लिम औरतें?

उधर पुलिस और एसटीएफ, दोनों की टीमें अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब को पकड़ने के लिए भी जमीन-आसमान एक की हुई हैं. इसी क्र्म में पुलिस ने प्रयागराज के हटवा में छापेमारी की है. पुलिस मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले शाइस्ता फरार हो जा रही है और अपना ठिकाना बदल ले रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस को जानकारी मिली है कि शाइस्ता प्रयागराज के आसपास ही छिपी हुई है. ऐसी भी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि शाइस्ता को मुस्लिम महिलाएं शरण दे रही हैं और उसके गुर्गे भी आसपास ही रह रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाइस्ता पर इनाम राशि बढ़ाई जा सकती है.

(लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

ये भी पढ़ें- मारे जाने से पहले अतीक-अशरफ की BP, दिल की धड़कन और ऑक्सीजन, सब था सामान्य, आई ये रिपोर्ट

    follow whatsapp