मारे जाने से पहले अतीक-अशरफ की BP, दिल की धड़कन और ऑक्सीजन, सब था सामान्य, आई ये रिपोर्ट

अरविंद ओझा

प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड से पहले अतीक और उसके भाई अशरफ की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

यह मेडिकल रिपोर्ट 14 अप्रैल की है. 13 अप्रैल को हुए असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस रिमांड में अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था और वहां पर अतीक और अशरफ का मेडिकल चेकअप किया गया था.

बताया जा रहा था कि असद के एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद बेहद तनाव में है, लेकिन 14 तारीख को जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, उसमें अतीक अहमद की रिपोर्ट सामान्य नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- अशरफ की खूफिया चिट्ठी की थी चर्चाएं और निकल आया अतीक का लेटर, ये कहानी तो पूरी खुल गई

14 अप्रैल को रात में किए गए मेडिकल टेस्ट के मुताबिक, अतीक अहमद का ब्लड प्रेशर 120/86 था, जो कि सामान्य होता है, पल्स रेट 98 थी, जो कि सामान्य थी और ऑक्सीजन लेवल भी 96% था, जो कि सामान्य श्रेणी में आता है. इसके अलावा अतीक के शरीर पर कोई भी ताजे चोट के निशान नहीं थे.

वहीं, अशरफ की मेडिकल रिपोर्ट भी 14 अप्रैल के मुताबिक सामान्य नजर आती है. अशरफ का ब्लड प्रेशर 120/ 78 था, पल्स रेट 88 और ऑक्सीजन लेवल 98% था. इसके अलावा उसके भी शरीर पर किसी भी तरीके के कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे, लेकिन सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों के हिसाब से वह काफी ज्यादा थका हुआ और चुप था.

पुलिस कस्टडी में हुई थी हत्या

प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात को जब पुलिसकर्मी अतीक को जांच के लिए एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, तब पत्रकार बनकर आए तीन शूटरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 13 अप्रैल को झांसी में यूपी पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था.

अतीक, अशरफ, असद, गुलाम और गुडडू मुस्लिम समेत कई आरोपी उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्‍या के मामले में नामजद किए गए थे. पुलिस ने रिमांड पर अतीक को गुजरात की साबरमती जेल और अशरफ को बरेली जेल से लेकर पूछताछ के लिए प्रयागराज ले गई थी, जहां 15 अप्रैल की रात दोनों की हत्‍या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- अब अतीक की कब्र पर जाकर क्या करना चाहती है शाइस्ता? पुलिस को इस प्लान की लग गई भनक

    follow whatsapp