नचनिया वाली बात सुन निरहुआ ने खेसारी यादव को कहा यदुमुल्ला, फिर पवन सिंह बोले- तो क्या गलती है इसमें
भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने खेसारी को यदुमुल्ला कह दिया. दिनेश लाल के इस बयान के बाद पावरस्टार पवन सिंह ने ये कह दिया कि खेसारी को यदुमुल्ला सही बोला गया है.
ADVERTISEMENT

pawan singh and khesari lal yadav
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही वोटिंग होने वाली है. इस चुनाव में बाहुबलियों से लेकर भोजपुरी स्टार सभी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच सियासी बयानबाजी और निजी हमलों का दौर जारी है. इस बीच भोजपुरी अभिनेता और आरजेडी के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह को नचनिया कह दिया. खेसारी को जवाब देते हुए निरहुआ ने उन्हें यदुमुल्ला कहा. निरहुआ के इस बयान के बाद भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने ये कह दिया कि खेसारी को यदुमुल्ला सही बोला गया है.









