नचनिया वाली बात सुन निरहुआ ने खेसारी यादव को कहा यदुमुल्ला, फिर पवन सिंह बोले- तो क्या गलती है इसमें
भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने खेसारी को यदुमुल्ला कह दिया. दिनेश लाल के इस बयान के बाद पावरस्टार पवन सिंह ने ये कह दिया कि खेसारी को यदुमुल्ला सही बोला गया है.
ADVERTISEMENT

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही वोटिंग होने वाली है. इस चुनाव में बाहुबलियों से लेकर भोजपुरी स्टार सभी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच सियासी बयानबाजी और निजी हमलों का दौर जारी है. इस बीच भोजपुरी अभिनेता और आरजेडी के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह को नचनिया कह दिया. खेसारी को जवाब देते हुए निरहुआ ने उन्हें यदुमुल्ला कहा. निरहुआ के इस बयान के बाद भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने ये कह दिया कि खेसारी को यदुमुल्ला सही बोला गया है.
खेसरी को यदुमुल्ला कहे जाने को पवन सिंह ने बताया सही
खेसारी लाल यादव को यदुमुल्ला कहे जाने को लेकर जब पवन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'बिल्कुल सही कहा है. क्या-क्या वो मंच पर बोलता है. ऐसे में अब दिनेश लाल यादव ने खेसारी लाल को यदुमुल्ला कहा है तो कौन सी गलती है इसमें?' पवन सिंह ने आगे कहा कि खेसारी मंच से बोलते हैं कि 'मैंने चार-चार जिंदगियां बर्बाद की हैं. हमसे ज्यादा सच्चाई उसकी कोई नहीं जानता. लेकिन मैं तो उसे ये नहीं कहने जा रहा कि उसने स्टार बनाने के नाम पर 500-500 लोगों की जिंदगी बर्बाद की है. मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता. आराम से बैठेंगे तो बात होगी.'
खेसारी को यदुमुल्ला कहने पर दिनेश लाल यादव ने क्या कहा
निरहुआ ने कहा कि 'मैंने खेसारी लाल यादव को यदुमुल्ला इसलिए कहा क्योंकि उसकी हिम्मत कैसे हुई यह कहने की कि जहां राम मंदिर बना है वहां अस्पताल बनेगा. राम मंदिर के लिए 500 सालों तक हम लोगों ने इंतजार किया. उसका तुम विरोध कैसे कर सकते हो? इसलिए मैंने उसे यदुमुल्ला कहा और वो यदुमुल्ला ही हो सकता है. वो यादव नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि किसी भी व्यक्ति को पहले यह समझना चाहिए कि वह कर क्या रहा है. मैंने उनको इसलिए बोला क्योंकि आप विरोध करना है तो भाजपा का विरोध करिए. आप चुनाव लड़ रहे हैं. आप नीतीश जी का विरोध करिए. आप जिस प्रत्याशी से लड़ रहे हैं उसका विरोध करिए.'
यह भी पढ़ें...
फिलहाल बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच एक दूसरे पर छीटाकशी लगातार चल रही हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव की वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होने वाली है. वहीं 14 नवंबर को परिणाम भी सामने आ जाएंगे. ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस चुनावी रण में कौन बाजी मारता है.
ये भी पढ़ें: खेसारी ने पवन सिंह को कहा नचनिया लेकिन नहीं हुआ उनपर कोई असर, एक्टर ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब











