बरेली में संपन्न हुआ स्वरा-फहद का वलीमा कार्यक्रम, मंच पर सेल्फी लेने वालों की मची होड़
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद का रविवार रात वलीमा कार्यक्रम संपन्न हुआ. वलीमा…
ADVERTISEMENT

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद का रविवार रात वलीमा कार्यक्रम संपन्न हुआ. वलीमा प्रोग्राम में नवदंपति को शुभकामना देने के लिए परिचित और रिश्तेदार जुटे, तो कई मशहूर हस्तियां भी इस प्रोग्राम में शामिल हुईं. वहीं, दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान स्टेज पर सेल्फी लेने वालों की सबसे अधिक भीड़ रही. बता दें कि मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बरेली के साधारण से परिवार में जन्मे फहद अहमद के साथ कुछ महीने पहले शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने बरेली आकर वलीमा का आयोजन किया. आपको बता दें स्वरा के पति फहद मूल रूप से बरेली जिले के रहने वाले हैं.









