यूपी की बीजेपी सरकार में किसानों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा है कि ‘जबसे भाजपा सरकार बनी है…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा है कि ‘जबसे भाजपा सरकार बनी है तबसे प्रदेश में किसानों को लगातार अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें धोखा पर धोखा दिया जा रहा है.’
उन्होंने कहा है कि ‘ओलावृष्टि और असमय बरसात से किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई. मगर किसानों को राहत देने से भाजपा सरकार लगातार मुंह चुराती नजर आई है. कर्ज, महंगाई और उपेक्षा से परेशान कई किसानों ने आत्महत्या तक कर ली है.’
लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अखिलेश ने कहा है कि ‘बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से प्रत्येक किसान का नुकसान लाखों में हुआ है. भाजपा सरकार केवल दो से तीन हजार मुआवजा देकर उनके जख्मों पर नमक डालने का काम कर रही है. यह किसानों का अपमान नहीं तो क्या है? भाजपा सरकार औद्यानिक फसलों पर कोई मुआवजा नहीं दे रही है. बुन्देलखंड में ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर 12 दिनों में 5 किसानों की जानें चली गईं. तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली, जबकि दो किसानों को दिल का दौरा पड़ गया.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा चीफ ने कहा है कि ‘बीजेपी सरकार किसानों के हित साधन के बजाय पूंजीघरानों के प्रति सहानुभूति रखती है. भाजपा सरकार की ‘फसल बीमा योजना‘ धोखा साबित हो रही है. इस फसल बीमा योजना से किसान को नहीं सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हो रहा है. किसानों के हिस्से की रकम भाजपा सरकार निजी बीमा कंपनियों को बीमा के नाम पर दे रही है. मुआवजा और क्लेम के नाम पर बीमा कंपनियां किसानों को क्लेम देने में आनाकानी कर रही है.’
अखिलेश ने कहा कि ‘सच तो यह है कि भाजपा सरकार के किसी भी वादे पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. गन्ना किसान हो या आलू किसान सब परेशान हैं. फसलों पर एमएसपी नहीं मिल रही है. किसान की आय दोगुनी करने का वादा जुमला निकला. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का बड़ा योगदान है, पर भाजपा सरकार किसान की जमीन छीन रही है, उसे कर्जदार बना रही है. किसानों की फसलों और खेत पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों का वर्चस्व कायम करने की साजिश कर रही है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT