नरेंद्र गिरि डेथ केस: अखिलेश की मांग- हाई कोर्ट के जज से कराई जाए जांच

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कई राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की जांच हाई कोर्ट के किसी मौजूदा जज से कराने की मांग की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश ने कहा है, ”हाई कोर्ट के किसी मौजूदा जज को जांच करनी चाहिए ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.”

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस मामले पर 20 सितंबर को कहा, ”इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु-संत, महंत. इस मामले की CBI जांच कराई जाए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस मामले में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने 20 सितंबर को ट्वीट कर कहा, ”क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? उत्तर प्रदेश बीजेपी की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं?”

बता दें कि नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज स्थित अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले थे. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक ”सुसाइड नोट” भी मिला है, जिसमें लिखा गया गया है कि नरेंद्र गिरि अपने शिष्य से दुखी थे.

इस मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने 21 सितंबर को बताया, ”(नरेंद्र गिरि के शिष्य) आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनका नाम महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सुसाइड नोट में भी है. जांच की जा रही है. आनंद गिरि को कल पुलिस हिरासत में लिया गया था.”

ADVERTISEMENT

कल होगा नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: CM योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT