हेल्थ इंडेक्स: अखिलेश बोले- ‘UP सबसे नीचे’, BJP बोली- ‘UP नंबर वन’, जानिए क्या है माजरा
तारीख- 27 दिसंबर 2021. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ट्वीट कर कहते हैं- ”नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा…
ADVERTISEMENT

तारीख- 27 दिसंबर 2021. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ट्वीट कर कहते हैं- ”नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है यूपी की बीजेपी सरकार की सच्ची रिपोर्ट. दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती.”









