UP में फिर से दस्तक दे रहा कोरोना! प्रदेश में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे मामले, जानें ताजा अपडेट
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. सूबे में अब फिर से कोरोना के मामलों की…
ADVERTISEMENT

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. सूबे में अब फिर से कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से लगातार बढ़ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 20 फरवरी के आसपास कोरोना के 30 मामले रिपोर्ट किए गए थे, जबकि 20 मार्च तक इनकी संख्या बढ़कर 131 पहुंच गई है. इस दौरान अकेले लखनऊ में 12 केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते यहां यह संख्या 5 से नीचे थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की बेहद जरूरत है. वहीं, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.









