लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में दिखी एक और सारस की दर्दनाक कहानी, बरेली में ट्रेन से टकराकर हुआ घायल

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की फिजाओं में इस वक्त राज्य के राजकीय पक्षी सारस की खूब चर्चा है. सारस को लेकर यूपी की राजनीति भी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की फिजाओं में इस वक्त राज्य के राजकीय पक्षी सारस की खूब चर्चा है. सारस को लेकर यूपी की राजनीति भी तेज हो गई है. अभी तक आपने अमेठी के आरिफ और उसके दोस्त सारस के मिलने और बिछड़ने के भावुक कहानी सुनी थी. इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से भी एक सारस की दर्दभरी दास्तान सामने आ गई है. मिली के जानकारी के अनुसार, बरेली जंक्शन पर ट्रेन से टकराकर एक सारस ट्रैक पर गिर गया था. घायल सारस काफी देर तक स्टेशन पर ही छटपटाता रहा. आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग टीम के मौके पर न आने के चलते जीआरपी ने ही पक्षी का इलाज करवाया.

यह भी पढ़ें...