गोरखनाथ मंदिर हमला केस: आरोपी के पिता का दावा- ‘बेटा मानसिक रूप से है विक्षिप्त’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार, 3 अप्रैल को PAC के जवानों पर हमले करना वाले आरोपी शख्स अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता का दावा है कि उनका बेटा बचपन से मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

आरोपी के पिता मुनीर अब्बासी का कहना है, “बेटा बचपन से ही गुमसुम रहता है, अपनी नौकरी छोड़ चुका है और अब वह अकेले घर में रहता है.”

उन्होंने बताया, “साल 2000 में बचपन के दौरान अहमद को कुछ घबराहट से होती थी. उसे कुछ अच्छा नहीं लगता था, हम लोग बिजी थे और इतना ज्ञान भी नहीं था कि कुछ समझ पाए कि उसके अंदर कुछ लक्षण हैं. हम लोगों ने उन लक्षणों को इग्नोर किया.”

पिता का कहना है कि अहमद पढ़ने और खेलने कूदने में बहुत अच्छा था, वह बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेल खेलता था. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान बेटा हमेशा फर्स्ट आता था और टीचर हमेशा उसकी तारीफ करते थे, कक्षा 12वीं में 92% नंबर आए थे. इसके बाद पहले ही प्रयास में उसका चयन आईआईटी में हो गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अहमद ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उसके बाद आरोपी की रिलायंस पेट्रोकेमिकल में नौकरी लग गई.

पिता का कहना है कि इस दौरान उन्हें अहमद की मानसिक स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं पता था. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनका बेटा बार-बार आईआईटी से घर आ जाता था, वहां नहीं रहना चाहता था, हम लोगों को लगा कि इसे वहां खाना-पीना अच्छा नहीं लगता होगा.

पिता ने बताया कि बाद में पता चला कि अहमद काम के लिए नहीं जाता था, अकेले कमेरे में रहता था, तभी से वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में आ गया. एक दिन अहमद ने नौकरी छोड़ दी और कहा कि उसे वह काम पसंद नहीं आ रहा था.

ADVERTISEMENT

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया था, “गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास रविवार शाम 7 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए. हमले में 2 सिपाही घायल हुए.”

गोरखपुर जोन (क्षेत्र) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने बताया था कि हमले में आरक्षी गोपाल कुमार गौड़ और अनिल पासवान घायल हुए थे. इसके बाद घायलों को गुरु गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

एडीजी ने बताया कि इस दौरान आरोपी घायल हो गया था और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ADVERTISEMENT

गोरखनाथ मंदिर में धार्मिक नारा लगाते हुए युवक ने 2 जवानों पर किया हमला, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT